साक्षी ने चौथी सीड मुक्केबाज को हराकर क्वाटर्रफाइनल में बनाई जगह

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 07:42 PM (IST)

अम्मान : पूर्व विश्व युवा चैंपियन भारत की साक्षी चौधरी (57 किग्रा) ने जॉडर्न के अम्मान में एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए चौथी सीड मुक्केबाज थाईलैंड की नीलावान तेचासुएप को बुधवार को 4-1 से हराकर क्वाटर्रफाइनल में प्रवेश कर लिया और अब वह ओलम्पिक टिकट हासिल करने से एक कदम दूर रह गई हैं।

19 वर्षीय साक्षी ने 2019 एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता थाई मुक्केबाज को मुकाबले में टिकने नहीं दिया। साक्षी का क्वाटर्रफाइनल में कोरिया की इम एजी से मुकाबला होगा जिसने गुवाहाटी में 2017 विश्व युवा चैंपियनशिप में 60 किग्रा वर्ग में खिताब जीता था। टूर्नामेंट के तीसरे दिन विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक (63), सचिन कुमार (81)और आशीष कुमार (75) मुकाबलों में उतरेंगे। 

Sanjeev