''आप क्या साबित करना चाह रहे हैं'', भारत-पाक के बीच WCL मैच रद्द होने पर भड़के सलमान बट

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 01:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच रविवार, 20 जुलाई को रद्द कर दिया गया। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में होना था, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की कड़ी आलोचना और शिखर धवन सहित अन्य भारतीय क्रिकेटरों के विरोध के बाद इसे रद्द कर दिया गया। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत पााकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था जिसके बाद से दोनों देशों के बीच खेल गतिविधियां भी प्रभावित हुई। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की कड़ी आलोचना की। 

हरभजन सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान और शिखर धवन जैसे बड़े नामों ने मैच से नाम वापस ले लिया। धवन ने कहा कि उन्होंने मई में ही आयोजकों को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया था। इतने सारे खिलाड़ियों के मैच से हटने और प्रशंसकों द्वारा ऑनलाइन अपना गुस्सा जाहिर करने के बाद आयोजकों के पास मैच रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को चुनौती दी कि वह अपने मौजूदा रुख पर कायम रहे और पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक मैच ही नहीं, बल्कि पूरी तरह से खेलना बंद कर दे। 

सलमान बट ने कहा, 'पूरी दुनिया उनके बारे में बात कर रही है, उन्होंने पूरे क्रिकेट और प्रशंसकों को क्या संदेश दिया है? आप क्या दिखाना चाह रहे हैं? आप क्या साबित करना चाह रहे हैं? अब विश्व कप में मत खेलो... किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में हमारे खिलाफ मत खेलो। यह वादा करो। देखो, हम समझते हैं कि हर चीज की अपनी जगह होती है। लेकिन अब जब आप आपस में जुड़ रहे हैं, तो किसी भी स्तर या टूर्नामेंट में हमारे खिलाफ मत खेलो। ओलंपिक में भी नहीं। कृपया ऐसा करो। मुझे देखना अच्छा लगेगा। दांव बहुत ऊंचा होगा, और मैं देखूंगा कि वे उस स्तर पर कितना राष्ट्रवाद दिखा सकते हैं।' 

WCL 2025 के आयोजकों ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच की योजना तभी बनाई गई जब यह पुष्टि हो गई कि पाकिस्तानी हॉकी टीम भारत का दौरा करेगी। इससे उन्हें लगा कि उस समय दोनों देशों के बीच खेल संबंध ठीक थे। मैच रद्द होने के बावजूद WCL 2025 टूर्नामेंट अभी भी जारी है। भारतीय चैंपियन अब अपने अभियान की शुरुआत 22 जुलाई को एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका चैंपियन टीम के खिलाफ करेंगे। इस बीच पाकिस्तान चैंपियन टीम भी 25 जुलाई को अपने अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका चैंपियन टीम से भिड़ेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News