6 गेंद पर 18 रन बनाने वाले सैम कुरैन ने कही धोनी पर विशेष बात

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस पर पांच विकेट से जीत में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराऊंडर सैम कुरैन की भी अच्छी भूमिका रही। उन्होंने अहम मौके पर आकर महज 6 गेंदों में 18 रन बनाकर मैच अपनी टीम की पाले में फेंक दिया। मैच के बाद सैम ने कहा- यहां आना बहुत अलग था। मैं इंग्लैंड टीम में जैव सुरक्षा मेें रहा था। लेकिन आप जब आईपीएल में आती है तो आप बड़ी भीड़ देखने के आदी होते हैं। यह नहीं था इसलिए थोड़ा अलग लग रहा है। मैं बहुत से लोगों से नहीं मिला हूं, एक दिन पहले आया था और आज बस में सीधा आया हूं। 

सैम बोले- मैं बहुत आश्चर्यचकित था कि मुझे प्लेइंग 11 में चुन लिया जाएगा। वह (धोनी) एक प्रतिभाशाली व्यक्ति है और उन्होंने मुझे मैदान पर भेजने से पहले कुछ सोचा होगा। हमने 18वें को निशाना बनाया था। मैं सिर्फ छक्के लगाने की मानसिकता के साथ अंदर गया था। कभी आप ऐसा कर जाते हो कभी नहीं। 

बता दें कि मुंबई ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की ओर से अंबाति रायुडू ने शानदार 71 रन बनाए। इसके अलावा चेन्नई की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने भी अर्धशतक लगाया। मुंबई सात सालों से अपना ओपनिंग मुकाबला नहीं जीत पाया है।
 

Jasmeet