सैम नॉर्थईस्ट ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाए नाबाद 410 रन, इस टीम से था मैच

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 06:43 PM (IST)

खेल डैस्क : काऊंटी चैम्पियनशिप में ग्लेमोर्गन की ओर से खेलने वाले सैम नॉर्थईस्ट ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नाबाद 410 रन बना दिए। 32 साल के नॉर्थईस्ट की यह पारी तब सामने आई जब लीसेस्टरशायर ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 584 रन बना दिए थे। बल्लेबाजी के अनुकूल लैस्टर की पिच पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन कूटे। नॉर्थईस्ट ने 450 गेंदों में 45 चौके और 3 छक्कों की मदद से 410 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 91.11 रही। ग्लेमोर्गन ने इस तरह पहली पारी में पांच विकेट खोकर 795 रन बनाए।

Sam Northeast, first class cricket, Leicestershire vs Glamorgan, cricket news in hindi, सैम नॉर्थईस्ट, प्रथम श्रेणी क्रिकेट, लीसेस्टरशायर बनाम ग्लैमरगन, क्रिकेट समाचार हिंदी में

प्रथम श्रेणी की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
501* ब्रायन लारा
499 हनीफ मोहम्मद
452* डॉन ब्रैडमैन
437 बिल पोन्सफोर्ड
429 बिल पोन्सफोर्ड
424 आर्ची मैक्लेरेन
410 सैम नॉर्थईस्ट
344 डब्ल्यूजी ग्रेस

लीसेस्टरशायर के चार गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन दिए। जबकि दो गेंदबाजों ने क्रमश: 99 और 95 रन दिए। पार्किंसन इस दौरान सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने महज 35 ओवरों में 187 रन लुटा दिए। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया जबकि उनकी इकोनमी भी 5.34 रही। क्रिस राइट सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 99 रन देकर 3 विकेट लीं। 

 

इससे पहले लीसेस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी। ओपनर लुईस किम्बर ने 68 तो रिषी पटेल ने 15 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरूआत दी। इसके बाद लेविस हिल ने वियान मुल्डर के साथ मिलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। हिल 81 तो मुल्डर ने 201 गेंदों में 156 रन बनाए। वहीं, हैरी 52, बेन माइक 91 तो रोमन वॉल्कर 64 रन बनाने में सफल रहे। पूरी टीम 584 रन बनाकर ऑल आऊट हुई। गेंदबाजी करते हुए ग्लेमोर्गन की ओर से एंड्रयू स्लेटर ने 158 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लीं।

 

ग्लेमोर्गन की बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत खराब रही थी। 9 रन पर ही दोनों ओपनर्स कप्तान डेविड लिलॉयड और एंडी पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोलिन इंग्राम ने 236 गेंदों में 139 तो सैम नॉर्थईस्ट ने 450 गेंदों में 410 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। दोनों ने 306 रनों की साझेदारी की। आखिर नॉर्थईस्ट को ब्रिस कूक का भी सहारा मिला जिन्होंने 227 गेंदों में 19 चौके और तीन छक्कों की मदद से 191 रन बनाए और टीम का स्कोर 795 रन तक ले गए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News