कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण सैम क्वेरी पर जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 02:46 PM (IST)

लंदन : अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सैम क्वेरी को अक्टूबर में सेंट पीटर्सबर्ग ओपन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के कारण 20000 डॉलर का निलंबित जुर्माना लगाया गया है। क्वेरी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद निजी विमान से रूस से चले गए थे जबकि उन्हें स्थानीय अधिकारियों ने पृथकवास पर रखा था। एटीपी ने कहा कि मामले की जांच के बाद पाया गया कि क्वेरी का आचरण खेल भावना के विपरीत था। यह भी कहा गया है कि अगले छह महीने में कोरोना महामारी से जुझे स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करने पर यह जुर्माना वापस ले लिया जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News