बिना खेले टीम इंडिया से बाहर हुए संजू सैमसन, कांग्रेस नेता ने टीम सिलेक्शन पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 10:27 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए गुरूवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। आपको बता दें कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने 3टी20 और 3 वनडे मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी। जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है। वही युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिल सकी। ऐसे में कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने टीम इंडिया की सिलेक्शन के ऊपर काफी नाराजगी जताई है। 

PunjabKesari
दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'देखकर बहुत निराश हूं, कि संजू सैमसन को बिना प्लेइंग इलेवन में मौका दिए बाहर किया गया है। उन्होंने 3 टी-20 में ड्रिंक्स लाये थे और अब उन्हें बाहर कर दिया गया। क्या ये उसकी बल्लेबाजी का परिक्षण हो रहे हैं या उसके दिल का परीक्षण कर रहे हैं'?

PunjabKesari
आपको बता दें कि संजू सैमसन ने आईपीएल में अपना काफी नाम कमाया है। उन्होंने 93 आईपीएल मैच खेले हुए हैं। जिसमे उन्होंने 27.61 की औसत से 2209 रन बनाए हुए है। इस दौरान वह 10 अर्धशतक और 2 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक शानदार शतक भी बनाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News