संदीप लैमिछाने बने नेपाल क्रिकेट टीम के नए कप्तान

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 12:24 PM (IST)

काठमांडू : 21 वर्षीय लेग स्पिनर संदीप लैमिछाने को नेपाल क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। लैमिछाने इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वह होबाटर् हरिकेन्स की ओर से बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेल रहे हैं, बीबीएल में लैमिछाने का ये चौथा सीज़न है। लैमिछाने से पहले नेपाल के कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला थे। 

सितंबर में नेपाल का नेतृत्व करते हुए 31 वर्षीय मल्ला ने ओमान और यूएसए के ख़लिाफ़ लगातार दो वनडे अंतररष्ट्रीय मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली थी।क्रिकइंफ़ों को कई सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि मल्ला और टीम के उप-कप्तान दिपेंद्र सिंह से नेतृत्व इसलिए छीन लिया गया है क्योंकि उनके और नेपाल क्रिकेट संघ के बीच काफ़ी समय से अनबन चल रही थी। 

इससे पहले लैमिछाने 2016 में नेपाल अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं और 2017 में भी उनके ऊपर अंडर-19 एशिया क्रिकेट काउंसिल अंडर-19 विश्वकप क्वालीफायर में टीम की जिम्मेदारी थी। वह हाल ही में नेपाल के घरेलू टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट, एवेरेस्ट प्रीमियर लीग में अपनी टीम काठमांडू किंग्स-ढ्ढ के भी कप्तान रह चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News