संदीप लामिछाने ने डेब्यू मैच में किया शानदार प्रदर्शन, ट्विटर पर लोगों ने दी बधाइयां
punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 11:42 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2018_5image_11_40_132992000sandeep.jpg)
नई दिल्लीः राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल टूर्नामेंट के 45वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से नेपाल के रहने वाले 17 साल के स्टार लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन कर एक अलग पहचान बनाई। दिल्ली की तरफ से खेलने वाले संदीप लामिछाने आईपीएल में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बन गए हैं।
बता दें कि अपने पहले ही मैच में संदीप ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिए। संदीप ने अपना डेव्यू शिकार पार्थिव पटेल (6) को बनाया। उन्होंने पटेल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस साल आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने लामिछाने को उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा है। उनके डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद लोगों ने ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। राशिद खान ने ट्वीट कर कहा, 'गुड लक संदीप लाछिमाने आईपीएल में डेव्यू करने के लिए। इंशाअल्लाह तुम रॉक करोगे।'
Good luck @IamSandeep25 for the first appearance in IPL INSHALLAH you will rock 👍🏻👍🏻
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) May 12, 2018
.@MClarke23 must be the happiest person at the moment. @IamSandeep25 #IPL pic.twitter.com/9JMP4I2e13
— CricTracker (@Cricketracker) May 12, 2018
Youngest overseas players on IPL debut:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) May 12, 2018
17y 011d Mujeeb ur Rahman (2018)
17y 283d S LAMICHHANE (2018)
18y 170d M Marsh (2010)
18y 197d Rashid Khan (2017)#DDvRCB #IPL2018
Lets hope he has done well.. Pup you have paid for him to be at your camps in OZ.. proud day for Nepal ! https://t.co/V1TutEGzEq
— Dean Jones (@ProfDeano) May 12, 2018
My little buddy @IamSandeep25 gets his first opportunity in the IPL. What an amazing story 🏏
— Michael Clarke (@MClarke23) May 12, 2018
It is all about stories and @IamSandeep25 is a brilliant story. What a moment for him. Well done @DelhiDaredevils for giving him a game. You should be happy @MClarke23 This is why @IPL is good for the game.
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) May 12, 2018
#Modi effect:
— Abhishek Shekhawat (@abhi07cricket) May 12, 2018
He was in #Nepal yesterday and one of their player has got a game to play in @IPL today #DDvRCB #IPL18 pic.twitter.com/ogZg5lLYwe