रिटायरमैंट की खबरों पर सानिया मिर्जा ने तोड़ी चुप्पी, बोली- ईमानदारी से मैं...

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 08:52 PM (IST)

मेलबर्न : भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि 2022 डब्ल्यूटीए टेनिस सत्र के अंत में संन्यास लेने की घोषणा करने पर उन्हें खेद है। सानिया ने पिछले बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद अपनी सेवानिवृत्ति की योजना की घोषणा की थी। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा ले रही थी जहां मंगलवार को मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में उनका सफर समाप्त हो गया। उनकी राजीव राम के साथ जोड़ी थी जोकि ऑस्ट्रेलियाई वाइल्डकार्ड प्रविष्टियों जैमी फोरलिस और जेसन कुबलर से एक घंटे और 30 मिनट तक चले मैच में 4-6, 6-7 से हार गए।

View this post on Instagram

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

View this post on Instagram

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

View this post on Instagram

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)


सानिया मिर्जा ने कहा कि टेनिस के प्रति उनका दृष्टिकोण विशेष रूप से केवल इसलिए नहीं बदला था क्योंकि वह अपना पिछला सीजऩ खेल रही थीं। वह अभी भी मैदान पर अपना सौ प्रतिशत देने के लिए दृढ़ थीं। सानिया ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैंने बहुत जल्द घोषणा कर दी। मुझे इसका पछतावा हो रहा है क्योंकि अभी मुझसे यही पूछा जा रहा है। मैं मैच जीतने के लिए टेनिस खेलती हूं। जब तक मैं नहीं खेलती तो मैं आगामी मैचों में जीत की तैयारी कर रही होती हूं। सेवानिवृत्ति के बाद के दृष्टिकोण  पर सानिया बोली- अभी मेरे दिमाग में कुछ नहीं है। मुझे टेनिस खेलना, जीतना या हारना पसंद है।

Content Writer

Jasmeet