वर्चुअल ग्रीष्मकालीन महोत्सव में हिस्सा लेंगे सानिया, ओसाका

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्ली:  जापान की दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता नाओमी ओसाका और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा 24 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपियन और पैरालंपियन के ऑनलाइन अनुभव पर आधारित वर्चुअल ग्रीष्मकालीन महोत्सव का हिस्सा होंगी।

तोक्यो में होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के 2021 तक स्थगित किए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी), अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) और एयरबीएनबी यह विशेष कार्यक्रम लेकर आ रहे हैं जिसमें खिलाड़ी पहली बार अपने अनुभवों को साझा करेंगे। यह कार्यक्रम पांच दिन तक चलेगा जिसमें कई तरह के परस्पर संवाद वाले ऑनलाइन अनुभव साझा किए जाएंगे। 

इन ऑनलाइन अनुभवों में ओसाका के साथ पृथकवास में अभ्यास की झलकियां, सानिया के साथ ग्रैंडस्लैम से प्रेरित प्रशिक्षण कार्यक्रम, ब्रिटिश एथलीट जॉनी ब्राउनली तथा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और तीन बार की विश्व चैंपियन एलिसन फेलिक्स के साथ बातचीत शामिल होगी।

neel