शादी के बाद टीवी स्क्रीन पर लौटी संजना गणेशन, फैंस ने दी यह प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 09:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय तेज गेंदबाज और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन की शादी हो चुकी है और दोनों ही अपने-अपने कार्य पर दोबारा लौट आए हैं। बुमराह ने संजना के साथ शादी करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटिड ओवर्स के फॉर्मेट से ब्रेक लिया था। दोनों की शादी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय भी रही थी क्योंकि इन दोनों ही किसी को भी इसकी भनक नहीं लगने दी थी। लेकिन आईपीएल के लिए संजना गणेशन टीवी की दुनिया में वापिस आ गई हैं। 

शादी के बाद जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए मैदान में उतरे तो वहीं उनकी पत्नी संजना भी आईपीएल के लिए स्टूडियों में कदम रखा। संजना को टीवी स्क्रीन पर वापिस देखकर फैंस काफी खुश हुए। संजना ने गहरे नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। इसके साथ ही फैंस ने संजना को ट्विटर पर कई सवाल पूछ डाले और मजेदार ट्वीट भी किए। देखें फैंस ने सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया दी। -


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News