संजय बांगड़ ने माना- अभिषेक शर्मा से बेहतर हैं तिलक वर्मा, बताया कारण

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:12 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने बुधवार को स्वीकार किया कि टी20 और वनडे फार्मेट में फर्क है। वनडे में आपकी निरंतरता और धैर्य देखा जाता है। बांगड़ से जब टी20 के धाकड़ प्लेयर अभिषेक शर्मा को वनडे टीम में शामिल करने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं उनके ऊपर तिलक वर्मा का नाम चुनुंगा। बांगड़ ने कहा कि मैं तिलक वर्मा को प्राथमिकता दूंगा। जब मैदान पर प्रतिबंध होता है तो अभिषेक शर्मा हावी हो जाते हैं, लेकिन जब मैदान फैला हुआ हो तो तिलक मध्य क्रम में भी विशेष हो सकते हैं। उनका स्वभाव भी उत्कृष्ट है।

 

PunjabKesari


बता दें कि दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों का प्रदर्शन असाधारण रहा है। टी20 में अभिषेक शर्मा ने 17 मैचों में 535 रन बनाए हैं। उनका औसत 33.43 है जबकि स्ट्राइक रेट 193.84 है। वह दो शतक लगा चुके हैं जिसमें वानखेड़े में 135 रन की पारी भी शामिल है। वहीं, तिलक वर्मा मध्य क्रम में भी सनसनीखेज रहे हैं और उन्होंने 49.93 की औसत से 749 रन बनाए हैं और अब तक खेले गए 25 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 155.07 है। तिलक वर्मा ने दो टी20 शतक बनाए हैं।

 

 

Sanjay Bangar, Tilak Verma, Abhishek Sharma, cricket news, ind vs eng, sports, संजय बांगड़, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, क्रिकेट समाचार, भारत बनाम इंग्लैंड, खेल


बांगड़ ने इस दौरान विराट और रोहित की फार्म पर भी बात की। उन्होंने कहा कि प्रारूप में बदलाव और वनडे में पिछला प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी का मनोबल बढ़ाएगा। बांगड़ ने कहा कि हाल के दिनों में दोनों फॉर्म हासिल करने में संघर्ष कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लचर प्रदर्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं।


बांगड़ ने कहा कि विराट और रोहित दोनों ही सफेद गेंद के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के रूप में जाने जाएंगे। अगर आप सूची बनाएं तो उनके नाम इसमें होंगे। प्रारूप में बदलाव और इस प्रारूप में पिछले प्रदर्शन से निश्चित रूप से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि रोहित शीर्ष क्रम में कैसे खेलेंगे, यह दिलचस्प होगा क्योंकि हाल में उन्होंने कुछ कम स्कोर बनाए हैं। दोनों अनुभवी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में वापसी में भी असफल रहे और दोनों इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फॉर्म हासिल करने के लिए बेताब होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News