T20 टीम में शामिल किए जाने के बाद संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बड़ी बात

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 10:19 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होने के बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन यहां सवाल ये खड़ा होता है कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाएगी, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वह भी टीम का हिस्सा तो थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। ऐसे में टीम में शामिल किए जाने के बाद युवा खिलाड़ी संजू ने कहा कि टीम के जरूरतों के हिसाब से ही मैं अपना काम करूंगा। 


दरअसल, एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान संजू सैमसन ने कहा, 'मैंने इसके (निरंतरता) बारे में नहीं सोचा है कि यह एक मुद्दा है। मैंने जो समझा है वो यह है कि मैं थोड़ा अलग तरह का खिलाड़ी हूं और मुझे लगता है कि मैं मैदान पर जाकर गेंदबाजों पर हावी हो सकता हूं। ऐसा हो सकता है कि जब मैं निरंतरता पर ध्यान दूं तो मैं अपनी स्टाइल खो बैठूं। निरंतरता लाने के लिए मैं अपने खेलने की शैली में बदलाव नहीं कर सकता।'

neel