IPL 2023 : भले हार गया राजस्थान, पर छा गए संजू सैमसन, सचिन को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 04:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 52वें मैच में राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की बैटिंग तो शानदार रही, लेकिन खराब गेंदबाजी और खराब फील्डिंग के चलते वह मैच जीतने से चूक गए। राजस्थान भले ही यह मैच हार गया हो, लेकिन उनके कप्तान संजू सैमसन अहम पारी खेल छा गए और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

सचिन को छोड़ा पीछे

दरअसल, संजू ने 38 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए, जिसमें 4 चौके व 5 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ उन्होंने अपने चाैकों की संख्या 300 से पार करते हुए सचिन को पीछे छोड़ दिया है। संजू अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जड़ने के मामले में 22वें नंबर पर आ गए हैं। उनके नाम अब 301 चौके हैं। इस लिस्ट में 23वें स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम 395 चौके हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में संजू अब सचिन से आगे निकल गए हैं। 

इसके अलावा आईपीएल में वह ऐसा करने वाले 22वें खिलाड़ी बने। वहीं वह ऐसा करने वाले 16वें भारतीय हैं। इस लिस्ट में टॉप पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं। धवन ने आईपीएल में 739 चौके दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर तो तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी-
1. शिखर धवन – 739 चौके

2. डेविड वॉर्नर – 624 चौके

3. विराट कोहली – 617 चौके

4. रोहित शर्मा – 539 चौके

5. सुरैश रैना – 506 चौके

वहीं मैच की बात करें तो राजस्थान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे।जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए। मैच में आखिरी गेंद नो बॉल हो गई जिसके बाद अब्दुल समद ने छक्का जड़कर हैदराबाद के पक्ष में मैच कर दिया।
 

News Editor

Rahul Singh