संजू सैमसन-दीपक हुड्डा ने बनाया पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड, रोहित-राहुल छूटे पीछे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 11:17 PM (IST)

खेल डैस्क : आयरलैंड के खिलाफ उतारी गई युवा भारतीय क्रिकेटरों ने कमाल कर दिया। डबलिन के मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 आई में भारत ने पहले खेलते हुए 227 रन जड़ दिया। इसमें दीपक हुड्डा के 104 तो संजू सैमसन के 71 रनों का योगदान अहम रहा। इन दोनों बल्लेबाजों ने ईशान किशन के जल्द आऊट होने के बाद पारी को संभाला और साथ ही भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम पर था। 

Sanju Samson, Deepak Hooda, Partnership record, cricket news in hindi, IND vs IRE, india vs ireland, Team india, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, साझेदारी रिकॉर्ड, क्रिकेट समाचार हिंदी में, भारत बनाम आईआरई, भारत बनाम आयरलैंड, टीम इंडिया

-टी-20 आई में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी
176 संजू सैमसन - दीपक हुड्डा (दूसरा विकेट बनाम आयरलैंड डबलिन 2022)
165 रोहित - राहुल (पहला विकेट बनाम श्रीलंकाई इंदौर 2017)
160 रोहित - शिखर (पहला विकेट बनाम आयरलैंड डबलिन 2018)
158 रोहित - शिखर (पहला विकेट बनाम न्यूजीलैंड दिल्ली 2017)

Sanju Samson, Deepak Hooda, Partnership record, cricket news in hindi, IND vs IRE, india vs ireland, Team india, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, साझेदारी रिकॉर्ड, क्रिकेट समाचार हिंदी में, भारत बनाम आईआरई, भारत बनाम आयरलैंड, टीम इंडिया

बता दें कि आईपीएल 2022 में शानदार परफॉर्म करने के बाद दीपक हुड्डा के साथ संजू सैमसन को आयरलैंड दौरे पर मौका मिला था। दीपक ने पहले मुकाबले में भी नाबाद 47 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। अब दूसरे मुकाबले में 104 रन बनाकर उन्होंने अपने सिलेक्शन को सही साबित कर दिया है। वहीं, संजू की बात करें तो उन्होंने अपने टी-20 करियर का पहला शतक लगाया। उन्हें पहले टी-20 में मौका नहीं मिला था लेकिन जैसे ही वह मैदान पर आए, उन्होंने आकर्षक शॉट्स लगाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News