मजाक पर भड़के संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स एडमिन को दी यह नसीहत

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 07:59 PM (IST)

नई दिल्ली . आईपीएल की पहली चैम्पियन टीम राजस्थान रॉयल्स  इस सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में उतर रही है। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले ही संजू सैमसन के नाराज होने की खबर सामने आई है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के मीडिया हैंडल पर संजू की एक वीडियो शेयर की गई थी जिसमें फिल्टर के सहारे उन्हें महिला दिखाया गया था। साथ में लिखा था- क्या खूब लगते हो।  टीम के सोशल मीडिया एडमिन का यह प्रयास सैमसन को नाराज कर गया। उन्होंने- ट्विट करते हुए लिखा- यह सब दोस्तों के लिए ठीक लगता है लेकिन टीमों को पेशेवर होना चाहिए।

27 साल के संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने 14 करोड़ रुपए में रीटेन किया था। वह इस सीजन में राजस्थान की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में जब कप्तान ने सोशल मीडिया एडमिन के काम पर नाराजगी जताई तो प्रबंधन ने फौरन उक्त वीडियो को डिलिट करवा दिया। लेकिन तब तक इसे लाखों लोग देख चुके थे। 

इससे पहले भी राजस्थान के एडमिन ने युजी चहल को राजस्थान का कप्तान घोषित कर दिया था।

 

सैमसन की अगर बात की जाए तो वह 2013 से इस प्रतिष्ठित टी20 लीग का हिस्सा हैं। उन्होंने आईपीएल करियर में अभी तक 121 मैच खेले हैं जिसमें 3068 रन उनके नाम पर हैं। उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट 134 रहा है। वह लीग में 3 शतक और 15 अर्धशतक जमा चुके हैं।

राजस्थान रॉयल्स शेड्यूल

29 मार्च - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, एमसीए स्टेडियम, पुणे, शाम 7:30
02 अप्रैल - मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, डीवाई पाटिल, स्टेडियम, दोपहर 3:30
05 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वानखेड़े स्टेडियम, शाम 7:30
10 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स  बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, वानखेड़े स्टेडियम, शाम 7:30
14 अप्रैल -  राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, डीवाई पाटिल, स्टेडियम, शाम 7:30 
18 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, ब्रेबोर्न सीसीआई, शाम 7:30
22 अप्रैल - दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, एमसीए स्टेडियम, पुणे, शाम 7:30
26 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स, एमसीए स्टेडियम, पुणे, शाम 7:30
30 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, डीवाई पाटिल, स्टेडियम, शाम 7:30
02 मई -  कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, वानखेड़े स्टेडियम, शाम 7:30 
07 मई - पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, वानखेड़े स्टेडियम, दोपहर 3:30 
11 मई - राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स डीवाई पाटिल स्टेडियम, शाम 7:30
15 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स ब्रेबोर्न सीसीआई, शाम 7:30 
20 मई  - राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स,ब्रेबोर्न सीसीआई, शाम 7:30

राजस्थान रॉयल्स टीम - संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रस्सी वैन डेर डूसन, डेरिल मिशेल।
 

Content Writer

Jasmeet