संजू सैमसन के हाथ लगी ऑरेंज कैप, धवन-केएल राहुल को पछाड़ा

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 09:39 PM (IST)

खेल डैस्क : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में न सिर्फ आई.पी.एल. में अपने 3 हजार रन पूरे किए बल्कि सीजन में ऑरेंज कैप भी अपने नाम करने में सफल रहे। सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने 57 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 82 रन भी बनाए। देखें रिकॉर्ड-

ऑरेंज कैप के दावेदार
433 संजू सैमसन, राजस्थान
430 शिखर धवन, दिल्ली
401 केएल राहुल, पंजाब
394 फाफ डु प्लेसिस, चेन्नई
362 रुतुराज गायकवाड़, चेन्नई

छक्के लगाने में दूसरे स्थान पर
18 केएल राहुल, पंजाब
15 संजू सैमसन, राजस्थान
15 मोईन अली, चेन्नई
15 फाफ डु प्लेसिस, चेन्नई
15 जॉनी बेयरस्टो, हैदराबाद

बता दें कि 400 से ज्यादा रन बनाने वाले संजू सैमसन को टीम इंडिया की टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। धवन और श्रेयस अय्यर की तरह सैमसन के भी टैलेंट को बीसीसीआई ने इग्रोर किया है। लेकिन बड़ी बात यह है कि यह तीनों प्लेयर आई.पी.एल. में खूब रन बना रहे हैं। श्रेयस भले ही 2 मैच खेले हैं लेकिन उनकी औसत 90 चल रही है। वहीं, धवन भी लगातार रन बना रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News