संजू सैमसन ने दिया बयान, कहा- इस मैच ने हमें पीछे धकेल दिया, लेकिन हम...

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 11:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार देखनी पड़ी। इस मैच में राजस्थान की टीम के गेंदबाज बिल्कुल बेअसर रहे और टीम का कोई भी गेंदबाज बेंगलुरु के बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब नहीं हो पाया। इस मैच में बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिलाई। 

मैच के बाद राजस्थान की टीम के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उनकी टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। हमने जल्दी विकेट गंवाने के बावजूद स्कोर बोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा किया। हमें वापिस जाना होगा और दोबारा से मेहनत करनी होगी। हमें हमेंशा खुद से ईमानदार रहना चाहिए और जोरदार वापसी करेंगे। 

सैमसन ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि हम देखें कि हम क्या गलती कर रहें हैं और उसे समझे। मैं आश्वस्त हूं कि हम अच्छी वापसी करेंगे। इस मैच ने हमें पीछे धकेल दिया लेकिन आपको अच्छी वापसी के लिए नए रास्ते ढ़ूढने होंगे। राजस्थान की 4 मैचों में यह तीसरी हार है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News