संजू सैमसन ने पुणे टी-20 में उतरते ही बनाया रिकॉर्ड, टीम इंडिया के बने ऐसे पहले बल्लेबाज

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 06:59 PM (IST)

नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ पुणे के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में उतरते ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पिछले लंबे समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए तरस रहे संजू सैमसन को आखिरकार पांच साल बाद टीम में जगह मिली। ऐसा कर वह सबसे लंबे समय बाद टी-20 मैच में वापसी करने वाले भारत के पहले और दुनिया के ओवरऑल चौथे क्रिकेटर बन गए। संजू ने पहले बार टी-20 मैच 2015 में खेला था। देखें रिकॉर्ड-

दो मैचों में सबसे ज्यादा अंतर (भारत)


73 संजू सैमसन (2015-20)**
65 उमेश यादव (2012-18)
56 दिनेश कार्तिक (2010-17)
43 मोहम्मद शमी (2017-19)
33 रवींद्र जडेजा (2017-19)

ट्वंटी-20 के दो मैचों में सबसे ज्यादा अंतर (वर्ल्ड)

79 जो डेनली (2010-18)
74 लियाम प्लंकेट (200615)
73 एम उदावते (2009-17)
73 शिमरोन शिमशोन (2015-20)**
72 फरवेज माहरूफ (2008-16)

संजू सैमसन विजय हजारे ट्रॉफी में लगाया था दोहरा शतक


संजू ने अक्तूबर माह में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान दोहरा शतक लगाकर चर्चा पाई थी। केरला की ओर से खेलने उतरे सैमसन ने 129 गेंदों पर 21 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 212 रन बनाए थे। खास बात यह थी कि इस मैच में केरल ने कुल 377 रन बनाए थे। अभी बीते दिनों रणजी ट्रॉफी में भी शतक लगाकर संजू ने सबको प्रभावित किया था। 

Jasmeet