संकेत ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 03:52 PM (IST)

ताशकंद : युवा भारतीय भारोत्तोलक संकेत महादेव सरगर ने यहां ताशकंद में जारी राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में मंगलवार को पुरुष 55 किग्राम स्नैच श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पोडियम (शीर्ष तीन) में शीर्ष पर रहने के लिए 113 किलोग्राम वजन उठाया। इसके साथ ही ही उन्होंने स्नैच में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया। 

इस साल विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण करने वाले संकेत हालांकि क्लीन एंड जकर् श्रेणी में रिकॉडर् बनाने में असफल रहे। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 139 किग्रा भार उठाया जो रिकॉर्ड के लिए पर्याप्त नहीं था। उल्लेखनीय है कि यह टूर्नामेंट बर्मिंघम में होने वाले 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफिकेशन का मार्ग भी है। ताशकंद में राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप के साथ-साथ विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप भी जारी है जो मंगलवार को शुरू हुई है और 17 दिसंबर तक चलेगी। भारतीय खिलाड़ी इन दोनों प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। 

भारतीय टीम में संकेत सरगर (55 किग्रा), जेरेमी लालरिननुंगा (67 किग्रा), गुरु राजा (61 किग्रा), अचिंता शुलि (73 किग्रा), अजय सिंह (81 किग्रा), विकास ठाकुर (96 किग्रा), जगदीश विश्वकर्मा (96 किग्रा), लवप्रीत सिंह (109 किग्रा) और गुरदीप सिंह (109 किग्रा से अधिक), जबकि महिला टीम में झिली डालाबेहड़ा (49 किग्रा), एस. बिंद्यारानी देवी (49 किग्रा), पोपी हजारिका (59 किग्रा), कोमल खान (64 किग्रा), हरजिंदर कौर (71 किग्रा), लालछानहिमी (71 किग्रा), पूनम यादव (76 किग्रा), आर अरोकिया अलिश (76 किग्रा), अनुराधा पवनराज (87 किग्रा), पूर्निमा पांडेय (87 किग्रा से अधिक) शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News