ऑस्ट्रेलिया में समुद्र की लहरों के बीच सारा तेंदुलकर ने की सर्फिंग, देखें फोटोज
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 06:53 PM (IST)
खेल डैस्क : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर अपने ऑस्ट्रेलिया टूर की फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह समुद्र की लहरों के साथ खूब अठखेलियां करती हुई दिखती हैं। ऑस्ट्रेलिया की गोल्ड कोस्ट पर सर्फर्स पैराडाइज का आनंद लेने के लिए सारा अपने दोस्तों संग पहुंची थीं। इस दौरन नीले रंग की ड्रेस पहनी सारा ने खूब सर्फिंग का आनंद लिया। फैंस ने भी सारा की तस्वीरों को खूब पसंद किया। इसीलिए पल भर में इस पर लाखों लाइक हो गए। सारा की उक्त पोस्ट पसंद करने वालों में से युवराज सिंह भी एक थे। देखें फोटोज-
सारा बीते दिनों अपनी मां अंजलि तेंदुलकर के साथ एक इवैंट पर पहुंची थी। यहां उन्होंने खूबसूरत लाल रंग का परिधान पहना था। यह लुक हर दुल्हन की सबसे अच्छी दोस्त, दुल्हन की सहेली या मेहमान के लिए सबसे अच्छा था जोकि शादी के मौसम में उन्हें सबसे अलग दिखाए।
सारा वी-नेक पर सॉफ्ट मिरर, पर्ल और गोटा वर्क से सजी एक शानदार लाल स्लिम-फिट ट्यूनिक में पहुंचीं। डिजाइन में सही मात्रा में चमक थी। इसके अलावा साफ-सुथरी सिलाई भी थी।
यही नहीं, बीते दिनों भी सारा ने क्वींसलैंड के स्मुद्र में जेट स्की का नजारा लेते हुए देखा गया था। सारा इस दौरान पीले रंग की बिकिनी पहने हुई थी। उन्होंने जेट स्की का खूब आनंद लेते हुए देखा गया।