सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2022 में ठोका एक और शतक, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 01:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का दूसरे क्वार्टर फाइनल में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शतकीय पारी खेली। सरफराज ने 140 गेंदों पर शतक लगाया जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल थे। इस शतक के बाद वह रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन रणजी में सबसे ज्यादा रन (624 रन) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सरफराज का रणजी ट्रॉफी 2022 में ये तीसरा शतक है जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सांतवां शतक लगाया है। सरफराज ने अपनी पारी के दौरान 205 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से कुल 153 रन बनाए। 

इसके साथ ही सरफाज पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में अपने पहले सात शतकों में सभी में 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में पिछले 13 पारियों में अब तक छह शतक लगाए हैं जिसमें एक तिहरा, तीन दोहरे, 5 शतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक शतकीय पारी के दौरान 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। वहीं उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए। वहीं रणजी ट्रॉफी 2022 में सरफराज ने अब तक 275, 63, 48, 165 और 153 रन बनाए हैं। 

इस शतकीय पारी के साथ ही सरफराज के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2000 रन पूरे हो गए हैं। वह डॉन ब्रैडमैन के बाद 80 से ज्यादा की औसत के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जहां तक ब्रैडमैन का सवाल है तो उन्होंने 95.14 की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए थे। इस मामले में तीसरे नम्बर पर विजय मर्चंट (71.64 की औसत) चौथे पर जॉर्ज हेडली (69.86 की औसत) और पांचवें पर बहिर शाह (69.02 की औसत) हैं।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने के दौरान उच्चतम औसत 

डॉन ब्रैडमैन - 95.14
सरफराज अहमद - 80+
विजय मर्चेंट - 71.64
जॉर्ज हेडली - 69.86 
बहिर शाह - 69.02


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News