शतक से संतुष्ट नहीं भारत के सहायक कोच, कहा- बेंगलुरु में 300 रन बनाए सरफराज खान

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2024 - 12:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर चाहते हैं कि सरफराज खान अपने बेहतरीन घरेलू क्रिकेट फॉर्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिखाएं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वीडियो के जरिए बोलते हुए नायर ने कहा कि वह चाहते हैं कि सरफराज बेंगलुरु टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाएं। सरफराज ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन 70 रन की तेज पारी के साथ भारत की वापसी की अगुआई की थी, जब न्यूजीलैंड ने भारत को मुश्किल स्थिति में डाल दिया था। इसके बाद उन्होंने चौथे दिन शतक पूरा किया। 

भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने सरफराज खान के बारे में कहा, 'हम सरफराज खान को शतक, दोहरे शतक, शतक और तिहरे शतकों से जोड़ते हैं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि दिन के अंत में हम घरेलू सरफराज खान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का धुरंधर खिलाड़ी बनते हुए देखेंगे और तिहरा शतक बनाएंगे।' 

नायर ने कोहली की 70 रनों की पारी की भी तारीफ की और कहा कि बल्लेबाज का विकेट खेल में बाद में बहुत बड़ा परिणाम दे सकता है। विराट कोहली के बारे में अभिषेक नायर ने कहा, 'विराट कोहली का फिर से रन बनाना हमेशा अच्छा है। दिन के खेल के अंत की आखिरी गेंद पर आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन हम अभी भी बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश कर सकते हैं और उम्मीद है कि हम इस खेल को अंतिम दिन तक ले जाएंगे।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News