इंग्लैंड पर पाकिस्तान की जीत से सरफराज हैरान लेकिन गौरवांवित

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 11:56 AM (IST)

लंदन: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि लाड्र्स में पहले टेस्ट में उनकी अनुभवहीन टीम की इंग्लैंड पर नौ विकेट की दबदबे वाली जीत से वह हैरान और गौरवांवित दोनों हैं। पाकिस्तान ने चौथे दिन लंच से पहले ही जीत दर्ज करके दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट शुक्रवार से हैडिंग्ले में शुरू होगा।          

इंग्लैंड ने हालांकि काफी कैच भी टपकाए जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। मैन आफ द मैच मोहम्मद अब्बास ने मैच में 64 रन देकर आठ विकेट चटकाए जबकि पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों ने पहली पारी में अर्धशतक जड़े जिससे टीम ने 363 रन का स्कोर खड़ा किया।

सरफराज ने कहा, ‘‘हां, मैं काफी हैरान हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप इंग्लैंड की टीम को देखो तो वे काफी अनुभवी हैं लेकिन मुझे अपने खिलाडिय़ों पर गर्व है।’’ आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘आयरलैंड ने हमें कड़ी टक्कर दी और इससे हमें इस टेस्ट की तैयारी में मदद मिली।’’ 

सरफराज ने कहा, ‘‘हमने सोचा कि अगर हम हार भी जाएं तो भी हम कुछ सीखेंगे। गेंद मूव कर रही थी इसलिए बल्लेबाजों को जितना श्रेय दिया जाए कम है।’’ 

Punjab Kesari