BFI कार्यकारी परिषद में महिला मुक्केबाजों की प्रतिनिधि चुनी गई सरिता देवी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व विश्व और एशियाई चैम्पियन एल सरिता देवी को राष्ट्रीय महासंघ की कार्यकारी परिषद में आज महिला मुक्केबाजों का प्रतिनिधि चुना गया।  पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सरिता को रोहतक में चल रही राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान मतदान में 31 टीम कप्तानों में से 22 के वोट मिले ।  उन्होंने रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड की सीमा पूनिया को हराया ।  

4 बार की एशियाई चैम्पियन सरिता ने कहा कि मैं महिला मुक्केबाजों की समस्याओं को रखूंगी क्योंकि मेरे पास उसका व्यवहारिक अनुभव भी है। उन्होंने कहा कि मैंने दो दिन के भीतर चुनाव लडऩे का फैसला किया क्योंकि सीनियर मुक्केबाज होने के नाते मेरा मानना है कि लड़कियों को और उनके मसलों को आवाज देना जरूरी है।  राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार कार्यकारी परिषद में पुरूष मुक्केबाजों के प्रतिनिधि हैं। उन्हें गुवाहाटी में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान चुना गया था