सतीश, लोवलिना, पूजा ओलंपिक टिकट से एक कदम दूर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्ली : विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लवलिना बोर्गोहेन (69 किग्रा), एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी (75 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सतीश कुमार (91 किग्रा) इस वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक का टिकट पाने से महज एक कदम दूर हैं। यह तीन मुक्केबाज जॉडर्न के अम्मान में मंगलवार से शुरु हो रहे एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर में एक जीत हासिल कर ओलंपिक का टिकट हासिल कर सकते हैं।

भारत के आठ पुरुष और पांच महिला मुक्केबाज टूर्नामेंट में उतर रहे हैं और इन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने पर टोक्यो का टिकट मिल सकता है। टूर्नामेंट के ड्रा के अनुसार छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघल (52 किग्रा) अपनी पहली दो बाउट जीत अगर सेमीफाइनल में पहुंच जाते हैं तो वे भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लेंगे। पंघल अपने वर्ग में जहां टॉप सीड हैं जबकि सतीश (91 किग्रा) में चौथे सीड हैं। विश्व चैंपियन मैरीकॉम अपने वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। इनके अलावा लवलिना और पूजा अपने-अपने वर्गों में क्रमश: दूसरी और चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News