शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज : भारत के अर्जुन एरिगासी नें बनाई बढ़त

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 08:50 PM (IST)

अस्ताना ,कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) एक और जहां अस्ताना में विश्व शतरंज चैंपियनशिप खेली जा रही है तो दूसरी और शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज का कल शुभारंभ हो गया , इसके साथ ही भारत के अर्जुन एरिगासी नें दो माह बाद इंटरनेशनल शतरंज में वापसी की । 12 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर हो रहे ईस टूर्नामेंट में पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक , पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक , विश्व कप विजेता यूएसए के लेवान अरोनियन और फीडे कैंडिडैट विजेता इज़राइल के बोरिस गेलफंड जैसे बड़े नामों के बीच 6 राउंड के बाद भारत के अर्जुन एरिगासी नें 5.5 अंक बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । अर्जुन नें अब तक अर्मेनिया के हैक मरतिरोसयान ,उज्बेकिस्तान के जावोखीर सिंदारोव और वाखीदोव सिंदारोव, चीन की हाऊ ईफ़ान, कज़ाकिस्तान की बीबीसारा अस्सौबाएवा को पराजित किया है जबकि रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से बाजी ड्रॉ खेली है । छह राउंड के बाद अर्जुन 5.5 अंको के साथ पहले , लेवान 4.5 अंको के साथ दूसरे तो क्रामनिक 3.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे है । 

अर्जुन तिरुपति मे अपने बाल दान करने के बाद पहली बार कोई टूर्नामेंट खेल रहे है , शतरंज ओलंपियाड मे व्यक्तिगत रजत पदक जीतने वाले अर्जुन पिछले दो साल मे भारतीय शतरंज की नयी पहचान बनकर उभरे है और खुद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन उनके प्रशंसको मे शामिल है । 

Content Editor

Niklesh Jain