सौरभ और मनु को 10 मीटर पिस्टल मिश्रित टीम का स्वर्ण

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्ली : सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने सोमवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में ईरान के गोलनोश सेबहातोलाही और जावेद फोरोगी को 16-12 से हराया। 

दूसरी सीरीज के बाद भारतीय जोड़ी 0-4 से पीछे चल रही थी लेकिन उसने इसके बाद शानदार वापसी की। भारत का वर्तमान प्रतियोगिता में यह पांचवां स्वर्ण पदक है। ईरानी टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन एक बार जब भारतीय शुरुआती अड़चनों से पार पाने में सफल रहे तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सोने का तमगा हासिल किया। 

भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा ने तुर्की के सेवाल इलाइदा तारहान और इस्माइल केलेस को 17-13 से हराकर कांस्य पदक जीता। इससे पहले सुबह इलावेनिल वलारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। 

Content Writer

Sanjeev