सौरभ चौधरी ने फाइनल्स में बनाया विश्व रिकार्ड, मनु भी जीती

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने फाइनल्स में 246.9 अंक के साथ विश्व रिकार्ड के साथ अधिक स्कोर बनाया और राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब जीता। हरियाणा की मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल्स में पहला स्थान हासिल किया। विश्व में नंबर चार सौरभ और विश्व में नंबर दो मनु अपने क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहे और फिर फाइनल्स जीतने में सफल रहे।

सौरभ ने 60 शॉट के क्वालीफिकेशन दौर में 590 का स्कोर बनाया और फिर फाइनल में 246.9 के स्कोर के साथ अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा। फाइनल्स का विश्व रिकार्ड 246.5 अंक है जो उत्तर कोरिया के किम सोंग गुक के नाम है। दूसरी तरफ मनु ने क्वालीफाईंग में 580 अंक बनाए और शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद उन्होंने फाइनल्स में 239.3 अंक बनाकर जीत दर्ज की। तमिलनाडु की श्री निवेथा दूसरे और उत्तर प्रदेश की नेहा तीसरे स्थान पर रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News