भारतीय शटलर सौरभ वर्मा हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्राॅ में पहुंचे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 01:48 PM (IST)

हांगकांग: भारतीय शटलर सौरभ वर्मा ने मंगलवार को दो क्वालीफाईंग मुकाबलों में सीधे गेम में जीत दर्ज करके हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के मुख्य ड्राॅ में प्रवेश किया। क्वालीफायर्स में चौथी वरीयता प्राप्त सौरभ ने पहले थाईलैंड के तानोंगसाक सीसोमबूनसुक को 21-15, 21-19 से और फिर फ्रांस के लुकास क्लेरबोट को 21-19, 21-19 से हराकर मुख्य ड्राॅ में जगह बनाई। 

मुख्य ड्रा के मुकाबले बुधवार से शुरू होंगे जिसमें पुरुष एकल में किदाम्बी श्रीकांत, बी साई प्रणीत, समीर वर्मा, एच एस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप भी भाग लेंगे। श्रीकांत पहले दौर में विश्व के नंबर एक जापानी खिलाड़ी केंटो मोमोटा से जबकि सौरभ के भाई समीर ताइपै के जु वेई वान से भिड़ेंगे। बी साई प्रणीत का सामना चीन के तीसरे वरीय शी यु क्वी से होगा जबकि प्रणय और कश्यप क्रमश: चीन के हुआग यु झियांग और जापान के केंटा निशिमोतो का सामना करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News