Ranji Trophy : सौराष्ट्र के कोच ने कहा, बंगाल को रणजी फाइनल से जल्दी बाहर करना चाहेंगे

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 08:32 PM (IST)

कोलकाता: सौराष्ट्र के मुख्य कोच नीरज ओडेड्रा का कहना है कि वे रणजी ट्राफी के फाइनल के तीसरे दिन लंबे समय तक बल्लेबाजी कर बंगाल को मैच से बाहर करना चाहेंगे। बंगाल की टीम पहली पारी में 174 रन पर सिमट गई थी और दूसरे दिन सौराष्ट्र में अपनी कुल बढ़त 143 रन की कर ली है। सौराष्ट्र ने दूसरे दिन स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 317 रन बना लिए थे।

ओडेड्रा ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हमें थोड़े लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी। हम कल लंच तक पहले सत्र तक टिके रहना चाहते हैं। अगर हम इसे शाम तक बढ़ा सकते हैं तो यह बेहतर होगा। हम जितने लंबे समय तक बल्लेबाजी करेंगे, उतना ही बेहतर होगा। '' उन्होंने कहा, ‘‘विकेट भी थोड़ा आसान होगा, यह कल थोड़ा और बेहतर होगा। भारत में ज्यादातर विकेट ऐसे ही हैं, जैसे ही नमी कम होती है ऐसा ही होता है।'' 

PunjabKesari

वहीं बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला पहली पारी की बढ़त गंवाने के बावजूद यह मानने को तैयार नहीं है कि उनके लिये चीजें खत्म हो गयी हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘अभी मैच में तीन और दिन बचे हैं। आपको शीर्षक देने से पहले सोचना होगा। '' उनका मानना है कि उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण वापसी करेगा और प्रतिद्वंद्वी टीम को जल्दी समेट देगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘कल पहला सत्र बहुत महत्वपूर्ण होगा। हम तरोताजा होकर शुरूआत करेंगे और उन्हें जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे। हमारे पास अभी भी समय है। हमें इस मैच में अभी काफी आगे जाना है। हम वापसी करेंगे। '' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News