SA v AUS: दूसरे वनडे मैच में फिंच,वार्नर और लुंगी एनगिडी ने बनाए ये विश्व रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 07:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ब्लोमफोंटेन में मंगांग ओवल में खेला जा रहा है। पहले वनडे मैच में द.अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 74 रनों से हरा दिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे मैच में द. अफ्रीकी खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैच में कई नए कीर्तिमान को अपने नाम किया। 

 एरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम के कप्तान एरोन फिंच ने दूसरे मैच में 69 रन की पारी खेली। फिंच ने जैसे ही 2 रन लिए वैसे ही वह अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए।

डेविड वार्नर

डेविड वार्नर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर के 1000  रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले 21 वनडे मैचों में 4 शतक भी लगाएं हैं।

लुंगी एनगिडी

लुंगी एनगिडी ने वनडे में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ वे द. अफ्रीका के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।  
 
 

Jasmeet