इंतजार खत्म, 6000 से अधिक रन व 298 विकेट लेने वाले खिलाड़ी की इंडिया ए टीम में एंट्री

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 01:09 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 हजार से अधिक रन और करीब विकेट लेने वाले ऑलराउंडर जलज सक्सेना को टीम इंडिया की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने भारत ए टीम में चुना है। जलज को कृष्णप्पा गौतम की जगह भारत ए टीम में जगह मिली है। अब वह भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच तिरुवनंतपुरम में होने वाले पहले अनाधिकृत टेस्ट में नजर आएंगे। 

जलज सक्सेना के रिकाॅर्ड पर एक नजर 

उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 111 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 6025 रन बनाए और उनका हाईएस्ट स्कोर 194 रन का रहा है। फर्स्ट क्लास में जलज ने नाम 14 शतक और 30 अर्धशतक हैं। गेंदबाजी की बात की जाए तो इस दौरान उन्होंने 298 विकेट चटकाए हैं। जलज को 2017-18 में दो बीसीसीआई अवॉर्ड मिले थे। इतना हीं नहीं जलज भारत के पहले और दुनिया के छठे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास मैच में 2 बार शतक के बाद 8 विकेट लिए। 

टीमें : 

इंडिया ए : शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, अंकित बावने, केएस भरत, के गौतम, शाहबाज नदीम, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, विजय शंकर 

साउथ अफ्रीका ए : एडेन मार्कराम (कप्तान), टी डे ब्रूइन, जुबेर हमजा, लुंगी एन्गिडी, जॉर्ज लिंडे, पीटर मलान, एडी मूरे, सेनुराम मुथुस्वामी, मार्को जॉन्सन, डेन पीट, वियान मूल्डर, हेनरिच क्लासेन, लुथो सिपाम्ला, खाया जोंडो 

Sanjeev