स्कालोनी, एंसेलोट्टी , गार्डियोला FIFA सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार की दौड़ में

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 03:36 PM (IST)

ज्यूरिख: लियोनेल स्कालोनी, कार्लो एंसेलोट्टी और पेप गार्डियोला को फीफा के सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है जबकि विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची मोरक्को के शानदार प्रदर्शन के बावजूद वालिद रेग्रागुइ को पर्याप्त वोट नहीं मिल सके। 

दुनिया भर में कोचों और कप्तानों की चयन समिति, चुनिंदा मीडिया और प्रशंसकों ने आनलाइन वोटिंग में अर्जेंटीना के स्कालोनी, रीयाल मैड्रिड के एंसेलोट्टी और मैनचेस्टर सिटी के गार्डियोला को वर्ष 2022 के ‘फीफा सर्वश्रेष्ठ कोच' के पुरस्कार के फाइनल के लिये नामित किया। अर्जेंटीना ने विश्व कप , मैड्रिड ने युएफा चैम्पियंस लीग और सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीता था। 

वालिद को विश्व कप से तीन महीने पहले मोरक्को का कोच बनाया गया था और उनकी टीम बेल्जियम और क्रोएशिया के ग्रुप में अपराजेय रही। मोरक्को ने स्पेन और पुर्तगाल को हराया लेकिन गत चैम्पियन फ्रांस से हार गई। फीफा कोचिंग पुरस्कार 2010 में शुरू होने के बाद से अफ्रीका का कोई कोच या अफ्रीकी टीम का कोई कोच अंतिम तीन में नहीं पहुंच सका है । इसमें यूरोपीय और दक्षिण अमेरिकी कोचों का ही दबदबा रहता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News