मर्द रैसलर के साथ ‘B & P’ मैच खेलेंगी Scarlett Bordeaux, वीडियो डाल चैलेंज किया मंजूर
punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 06:22 PM (IST)

खेल डैस्क : पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार स्कारलेट बोर्डो जल्द ही ब्रा एंड पैंटी यानी बी एंड पी मैच खेलती हुई नजर आएंगी। डब्ल्यूडब्ल्यूई में सबसे पहले बोर्डो अपने वास्तविक जीवन साथी और दो बार के एनएक्सटी चैम्पियन किलर क्रॉस के लिए मैनेजर का काम करती थी। क्रॉस को जब कंपनी के मुख्य रोस्टर में ले जाया गया तो बोर्डो उनसे अलग हो गई। 2021 में जब क्रॉस को डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रिलीज किया तो दोनों स्वतंत्र तौर पर खेलकर जीत हासिल कर रहे हैं।
अब बोर्डो ने अचानक एक घोषणा कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बोर्डो अब आजाद मर्द रैसलर एडी ओनली के साथ ब्रा एंड पैंटी मैच खेलती नजर आएंगी। सर्कल 6 के ट्विटर पेज पर डाली वीडियो में उन्होंने कहा कि वह यह मैच खेलने के लिए उत्सुक हैं।
Scarlett Bordeaux has accepted Eddy Only’s challenge but with one condition..@Lady_Scarlett13 vs @EddyOnly8
— Circle 6 (@Circle6_co) June 17, 2022
Bra & Panties Match
June 19th in LA @1720warehouse
Tickets available at: https://t.co/mT1TTrCuUO
Streaming live on @TitleMatchWN pic.twitter.com/rkRbRPh72Q
बता दें कि बोर्डो ने डब्लयूडब्ल्यूई के लिए केवल एक बाउट ही लड़ी है। जून 2021 में स्मैकडाउन डार्क मैच में उन्हें शॉटजी से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने किलर क्रॉस के साथ वैलेट के रूप में काम किया है, लेकिन इस दौरान रैसल प्रो और न्यू के कुश्ती जारी रखी। अपने सबसे हालिया रैसलप्रो आउटिंग में पूर्व डब्लयूडब्लयूई विमेंस चैंपियन मेलिना को हराया था।