भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई, कप्तान प्रियम गर्ग ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 12:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद अकबर अली की कप्तानी पारी से बांग्लादेश ने वर्षा से प्रभावित कम स्कोर वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में गत चैंपियन भारत को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत तीन विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता। वही खिताब जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के साथ बुरा बर्ताव किया। जिसके बाद टीम इंडिया के अंडर 19 के कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने इस इवेंट को भद्दा किया है।  


प्रियम गर्ग ने मैच के बाद कहा, भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं, बल्कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने इस इवेंट को भद्दा किया है। गर्ग ने कहा है कि भारतीय टीम ने हार को स्वीकार किया। प्रियम गर्ग ने आगे कहा, 'हमने हार को स्वीकार किया। हमने सोच का ये गेम का हिस्सा है और खेल में ऐसा होता रहता है। कोई हारता है तो कोई जीतता है, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया (जीत के बाद जश्न और फिर लड़ाई) काफी गंदी थी। मेरा मानना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन कोई बात नहीं।'


आपको बता दें कि इससे पहले मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उम्र से कहीं अधिक परिपक्वता दिखाते हुए बांग्लादेशी कप्तान अकबर ने कहा, ‘हमारे कुछ गेंदबाज भावावेश में थे और ज्यादा उत्साहित हो गए थे। मैच के बाद जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं भारत को बधाई देना चाहूंगा।' अकबर ने कहा, ‘यह सपना पूरा होने जैसा है। हमने पिछले दो साल में बहुत मेहनत की है और यह उसी का नतीजा है।'

neel