फुटबॉलर प्रेमी को नंबर वन कॉमेडियन मानती है स्टैसी, इसीलिए की थी शादी

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 10:48 AM (IST)

जालन्धर : शॉपिंग की शौकीन काॢडफ सिटी के सैंटर बैक सीन मॉरिसन की 27 साल की पत्नी स्टैसी अंबर वार्ड ने खुलासा किया है कि उन्होंने मॉरिसन से सिर्फ इसलिए शादी की थी क्योंकि वह नंबर वन कॉमेडियन भी हैं। उनका कहना है कि अगर आप मॉरिसन के साथ है तो उसकी हाजिर जवाबी व खुशमिजाज स्वभाव के आप कायल हो जाएंगे। 3 साल पहले मॉरिसन से मिलने वाली स्टैसी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी बीते दिनों लिखा था कि यह अविश्वस्नीय है कि इन सालों के दौरान मैं अपने घर, देश से दूर रही। लेकिन क्या आपको पता है कि यह समय बड़ी तेजी से गुजर जाता है क्योंकि आप कुछ अच्छे लोगों से मिलते हैं जोकि आपके दिल के सारी उम्र करीब रहते हैं।

Sean morrison wag Stacey amber ward

Sean morrison wag Stacey amber ward

Sean morrison wag Stacey amber ward

Sean morrison wag Stacey amber ward

बता दें कि मॉरिसन और स्टैसी ने 2017 में शादी की थी इससे पहले इटली में मॉरिसन ने स्टैसी को प्रपोज किया था। फुटबॉलरों की वेग्स में सबसे चॢचत नाम स्टैसी अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर भी खूब एक्टिव रहती है। अपने 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स के लिए वह समय-समय पर अपनी उत्तेजक फोटोज अपलोड करती रहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News