जीवा धोनी के इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी आ जाएगी स्माइल
punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जितनी चर्चा में रहते हैं, उनकी बेटी जीवा (Ziva Dhoni) भी उतनी ही सुर्खियां बटोरती हैं। आईपीएल 2018 (IPL 2018) के दौरान भी जीवा की कई तस्वीरें और वीडियो देखने को मिली थी। हाल ही में माही की बिटिया ने एक फोटोशूट करवाया था। उस दौरान उनकी एक वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं, जिसमें वह काफी क्यूट दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी झट से स्माइल आ जाएगी।
जीवा धोनी की तस्वीरें
जीवा ने आईपीएल के दौरान फोटोशूट करवाया था। जीवा ने अपने इस फोटोशूट से सभी का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं आईपीएल के फाइनल में कभी वह पापा धोनी को फ्रूटी पिलाती नजर आईं तो कभी बाकी बच्चों के साथ मस्ती करती दिखीं। मैदान में बाप-बेटी का प्यार और बॉन्डिंग साफ दिखाई दी।