सेना की वर्दी में दिखे सहवाग और द्रविड़, फैंस ने की जमकर तारीफ

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व ओपनर विरेंद्र सहवाग आज कल अपनी सोशल साइट्स पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। बीते दिन पहले उन्होंने गेल को टैग करते हुए एक पोस्ट डाला जिसमें एक व्यक्ति फनी अंदाज में डांस करता दिख रहा है। अब उन्होंने भारतीय टीम की दीवार राहुल द्रविड़ के साथ सेना की वर्दी में एक तस्वीर साझा की है। फैंस ने इस तस्वीर पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है, हालांकि यह तस्वीर पुरानी है। इस पोस्ट के साथ सहवाग ने कैप्शन लिखा कि,  भारतीय सेना, जय हिंद।

#indianarmy #jaihind

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag) on





धोनी की वजह से शेयर की तस्वीर
आपको बता दें कि सहवाग ने ये तस्वीर महेंद्र सिंह धोनी की वजह से शेयर की है। 2 अप्रैल को धोनी को राष्ट्रपति के हाथों पद्म भूषण सम्मान मिला। ये सम्मान लेते वक्त धोनी पूरी तरह से सेना की वर्दी में थे और अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी उन्होंने उस तस्वीर को शेयर किया था। सहवाग ने धोनी को पद्म भूषण की बधाई भी दी और इसके बाद ये तस्वीर भी शेयर कर दी।

An honour to get the Padma Bhushan and receiving it in Uniform increases the excitement ten folds.thanks to all the Men and Women in Uniform and their families for the Sacrifices they make so that all of us could enjoy our Constitutional Rights.Jai Hind

A post shared by @ mahi7781 on


सहवाग विभिन्न मुद्दों को लेकर अक्सर ट्वीट करते रहते हैं। इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी को किसी भी स्पेशल चीज के लिए उनका बधाई देने का अंदाज सबसे अलग रहता है। कई खिलाड़ियों को वो अनोखे अंदाज में बधाई दे चुके हैं और इसको लेकर वो काफी पसंद भी किए जाते हैं।

Punjab Kesari