सहवाग ने आज ही के दिन बनाया था IPL में सर्वाधिक स्कोर, पहली बार फाइनल में पहुंचा था पंजाब

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 10:09 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकाॅर्ड बनाए हैं। इसी के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनका बल्ला खूब बोला और यहां भी पीछे नहीं है। सहवाग ने 7 साल पहले आज ही के दिन (30 मई 2014) आईपीएल में अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया था। 

आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुके सहवाग ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 58 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली थी। प्लेऑफ चरण के दूसरे क्वालीफायर में सहवाग को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर देखा गया और उनकी दस्तक ने पंजाब को निर्धारित बीस ओवरों में कुल 226/6 का स्कोर करने में सक्षम बनाया। 

सहवाग की पारी में 12 चौके और 8 छक्के शामिल थे और दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 210.34 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। आईपीएल के इतिहास में सहवाग का यह दूसरा शतक था क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपना पहला शतक बनाया था। 

आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज 

  • क्रिस गेल, पंजाब किंग्स की और से, 175 रन 
  • ब्रेंडन मैकुलम, आरसीबी की तरफ से, 158 रन
  • एबी डिविलियर्स, आरसीबी के लिए खेलते हुए, 133 रन
  • केएल राहुल, पंजाब किंग्स की तरफ से, 132 रन
  • ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स की और से, 128 रन
  • मुरली विजय, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए, 127 रन 
  • डेविड वार्नर, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से, 126 रन
  • जोस बटलर, राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलते हुए, 124 रन
  • वीरेंद्र सहवाग, पंजाब किंग्स की तरफ से, 122 रन
  • पॉल वाल्थाटी, पंजाब किंग्स  की और से, 120 रन

पंजाब से मिले 226 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई 24 रन से पीछे रह गई और निर्धारित 20 ओवरों में 202/7 का स्कोर ही बना पाई। सुरेश रैना ने महज 25 गेंदों पर 87 रनों की तेज पारी खेलकर खतरे की घंटी बजा दी थी लेकिन जैसे ही वह आउट हुए चेन्नई की पारी पटरी से उतर गई। इस जीत की बदौलत पंजाब पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। हालांकि, टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल हार गई थी। 

सहवाग ने अपने आईपीएल करियर में 104 मैच खेले और वह 27.55 की औसत से 2,728 रन बनाने में सफल रहे। आईपीएल में उनका आखिरी सीज़न 2015 का था क्योंकि उन्होंने उस विशेष संस्करण के दौरान आठ मैच खेले थे, जिसमें 12.37 की औसत से सिर्फ 99 रन बनाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News