सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में जगह न मिलने पर बोले सहवाग- उनका टाइम आएगा

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही टीम इंडिया में जगह न मिलने से हैरानी है। हालांकि सहवाग ने यह जरूर कहा कि टीम इंडिया में जगह बनाना वैसे भी इतना आसान नहीं है। अगर उन्हें जगह बनानी है तो लगातार प्रदर्शन करते रहना होगा। फिर चाहे वह आईपीएल हो या फिर घरेलू सीजन। वह जितने रन बनाएंगे, उतनी चर्चा में आएंगे। उनकी फॉर्म ही उनका टीम इंडिया के लिए रास्ता खोल सकती है।

सहवाग ने कहा- सूर्यकुमार यादव को टीम में न लेने की एक बड़ी वजह उनका बल्लेबाजी क्रम भी हो सकता है। वह किस नंबर पर खेलेंगे। अगर वह तीसरे नंबर पर आना चाहते हैं तो वहां कंपीटिशन बहतु सख्त है। टीम इंडिया के पास पहले से ही अच्छे बल्लेबाज इस नंबर पर है जोकि रन भी बना रहे हैं।  चार नंबर भी ऐसा है जिसपर कोई चांस ही नहीं है। आप केएल राहुल,  शिखर धवन या विराट कोहली को रिप्लेस नहीं कर सकते।



सहवाग बोले- टीम इंडिया में अभी भी अगर जगह बनानी है तो  उसके लिए बॉलर होना जरूरी है। अगर आप अच्छी बॉलिंग करते हैं तो आपका स्थान बन जाएगा। वैसे भी टीम इंडिया की बल्लेबाज बहुत मजबूत है। हर क्रम पर तीन से चार बल्लेबाज है। कई युवा बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्हें टीम में जगह ही नहीं मिल पा रही है। ऐसा नहीं है कि सूर्यकुमार कभी टीम इंडिया से नहीं खेल पाएंगे। उनका टाइम आएगा।

सूर्यकुमार यादव का ट्वंटी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन (2018 से)
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी : 29 मैच, 969 रन, 53.83 औसत, 162.85
सीजन 2018 : 14 मैच, 512 रन, 36.57 औसत, 133.33
सीजन 2019 : 16 मैच, 424 रन, 32.61 औसत, 130.86
सीजन 2020 : 11 मैच, 283 रन, 31.44 औसत, 148.94

Jasmeet