वीरेंद्र सहवाग भी हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली के मुरीद, बोले- कोहली का टाइम नहीं, दौर चल रहा है

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्ली : हैदराबाद के मैदान पर जिस तरह भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चौके-छक्कों की बरसात कर टीम इंडिया को मैच जिताया उससे पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवग (वीरेंद्र सहवाग) भी गदगद हो गए। सहवाग ने कोहली की तारीफों में कसीदे गढ़ते हुए  ट्विटर पर उनकी खूब प्रशंसा की। सहवाग ने कोहली की फोटो शेयर कर लिखा- इनका टाइम नहीं, विराट कोहली का दौर चल रहा है। टीम इंडिया के लिए सबसे सफल रन चेजर और क्या जरिया है इसे पूरा करने का। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भी अच्छा योगदान दिया। देखें ट्विट-

वीरेंद्र सहवाग का विराट कोहली पर बयान 

सहवाग यूं ही कोहली के मुरीद नहीं है। दरअसल, कोहली का भारत के लिए रनों का पीछा करते वक्त का औसत और स्ट्राइक रेट काफी अच्छा चल रहा है। देखें आंकड़े-

विराट कोहली टी-20 में रनों का पीछा करते वक्त

26 *
22
31
70
78 *
21
29
36 *
54
5*
72 *
66
50
49
56 *
41 *
23
55 *
82 *
16
82
22 *
65
20 *
43
4
61 *
19
59
72 *
94 *

औसत 86.76, स्ट्राइक रेट 135.69, 16 पचासे

बता दें कि हैदराबाद के मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए लेविस, हेटमायर, पोलार्ड, जेसन होल्डर की पारियों की बदौलत 207 रन बनाए थे। टीम इंडिया को लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में ही झटका लग गया था जब रोहित महज  8 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने थे। लेकिन इसके बाद केएल राहुल के साथ मिलकर  विराट कोहली ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। केएल राहुल ने इस दौरान अपनी फिफ्टी पूरी की। वहीं, अंत में पंत के साथ कोहली ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

Jasmeet