सहवाग के छोटे बेटे ने भी दिखाया दमखम, पांच मैचों में झटके 24 विकेट, अन्य प्लेयर्स आस-पास भी नहीं

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 01:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के पूर्व धमाकेदार ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यावीर सहवाग के दिल्ली अंडर-19 टीम के लिए मेघालय के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी में 297 रन की विस्फोटक पारी खेलने के बाद सबका ध्यान अपनी खींचा था। अब सहवाग के छोटे बेटे वेदांत सहवाग भी सुर्खियों में हैं जिन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के पांच मैचों में 24 विकेट लेकर अपनी शानदार ऑफ स्मिप का नमूना दिखाया है। 

सहवाग ने अपनी बेटे वेदांत का हौसला बढ़ाया है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने बेटे की गेंदबाजी की तारीफ की। सहवाग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘वेदांत सहवाग अच्छा खेले, 5 मैच 24 विकेट, बढ़िया काम।’ 

वेदांत सहवाग की ओर से विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2024-25 में कई शानदार स्पेल देखने को मिले और वह टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल भी किया और 2 बार पारी में 4-4 विकेट भी लिए। वहीं, उनका औसत 19.33 का रहा। वेदांत सहवाग दिल्ली की ओर से 10 ये ज्यादा विकेट लेने वाले भी इकलौते गेंदबाज हैं। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vedant Sehwag (@vedant_sehwag)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News