टोरंटो WTA टूर्नामेंट में सेरेना ने ओसाका को हराया, हालेप रिटायर्ड हर्ट

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 04:48 PM (IST)

टोरंटो: अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने शु्क्रवार को टोरंटो डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में जापानी स्टार नाओमी ओसाका को 6-3 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

फ्लशिंग मिडोज पर अमेरिकी ओपन की तैयारियों में जुटी सेरेना इस तरह अपने चौथे टोरंटो खिताब की उम्मीद लगाए हैं जिस पर उन्होंने 2001, 2011 और 2013 में जीत हासिल की थी। सेमीफाइनल में सेरेना का सामना चेक गणराजय की क्वालीफायर मारी बुजकोवा से होगा जो विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालेप के चोट के कारण रिटायर होने से अगले दौर में पहुंची।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News