लक्ष्य को गुप्त रखना है पसंद, देता है अच्छा प्रदर्शन करने में मदद : सैरेना

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 07:07 PM (IST)

जालन्धर : दुनिया की नंबर वन प्लेयर रही सैरेना विलियम्स का कहना है कि वह आगामी साल में वह कुछ बड़े प्लान के साथ वापसी करेंगी। उन्होंने कहा कि मेरे पास हमेशा बड़े लक्ष्य होते हैं लेकिन मैं उन्हें अपने पास रखना पसंद करती हूं। मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ा गुप्त रखने से मुझे सबसे अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है।

सैरेना ने 2018 के यू.एस. ओपन के फाइनल में पहुंचने को अपनी उपलब्धि बताते हुए कहा कि बेटी के जन्म के बाद टैनिस खेलने उतरना इतना आसान नहीं था। लेकिन अगर देखा जाए तो साल के 2 ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचना मेरे लिए काफी खास रहा। अब उनका सारा ध्यान मुबाडाला वल्र्ड टैनिस चैम्पियनशिप पर टिका हुआ है। 

बीते साल इसी चैम्पियनशिप के बाद सैरेना मैटेरनिटी लीव पर चली गई थीं। अब इस चैम्पियनशिप में वापसी और अपनी बहन वीनस के एक बार फिर से आमने-सामने होने पर सैरेना ने कहा कि यह मजेदार अनुभव होगा। मैं मिडिल-ईस्ट में काफी सफलता हासिल कर चुकी हूं। कहीं न कहीं आपको उस जगह पर वापस आना अच्छा लगता है जहां आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते आए हो। यही बातें आपको आगे बढऩे के लिए भी प्रेरित करती हैं।

Jasmeet