सेरेना विलियमस ने नेल आर्ट से दी बुशफायर में मारे गए जानवरों को श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्ली : महिला टेनिस प्लेयर सेरेना विलियमस ने ऑस्ट्रेलिया में हुए बुशफायर में मारे गए जानवरों को श्रद्धांजलि देने के लिए नेल आर्ट का इस्तेमाल किया। सेरेना ने ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले कोएला बियर का टैटू अपने नेल पर बनवाया है। इससे उन्होंने बुशफायर में मारे गए करीब 50 करोड़ जानवरों को श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पर सेरेना की उनके इस कार्य के कारण सराहना हो रही है। देखें फोटोज-

सेरेना ने जूतों पर लिखवाया है बेटी का नाम

स्टाइल के कारण फेम्स है सेरेना


सेरेना टेनिस जगत की सबसे ग्लैमरस खिलाडिय़ों में से एक है। हर ग्रैंड स्लैम में उनका अलग अंदाज होता है। सेरेना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान बीते साल रेड लेवन एरेना में खेले गए  मैच में फिटनैट लेगिंग ड्रैस पहनी थी। सेरेना ने तर्क दिया था कि उन्हें प्रयोग करना अच्छा लगता है इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया।    

यूएस ओपन में पहनी थी ब्लैक पैंथर ड्रैस


पिछले साल यूएस ओपन के दौरान ब्लैक ड्रैस पहनकर सेरेना ने चर्चा बटोरी थी। सेरेना की इस ड्रैस को हॉलीवुड मूवी ब्लैक पैंथर से जोड़कर देखा गया था। जिसका मकसद अश्वेत लोगों की बढ़ती ताकत का अहसास दिलाना था।

सेरेना विलियमस
कैरियर रिकॉर्ड : 832-142 (85.4 प्रतिशत)
उच्चतम रैंकिंग नंबर 1 (8 जुलाई, 2002)
वर्तमान रैंकिंग नंबर 9 (13 जनवरी, 2020)
ग्रैंड स्लैम विजेता
ऑस्ट्रेलियन ओपन (2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017)
फ्रेंच ओपन (2002, 2013, 2015)
विंबलडन (2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016)
यूएस ओपन (1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014)

सेरेना का ओलिंपिक खेलों में प्रदर्शन
स्वर्ण पदक - पहला स्थान 2000 सिडनी डबल्स
स्वर्ण पदक - पहला स्थान 2008 बीजिंग डबल्स
स्वर्ण पदक - पहला स्थान 2012 लंदन सिंगल्स
स्वर्ण पदक - पहला स्थान 2012 लंदन डबल्स

ओपन एरा में अधिकांश ग्रैंड स्लैम मैच जीते


358 रोजर फेडरर
350 सेरेना विलियम्स
306 मार्टिना नवरातिलोवा
299 क्रिस एवर्ट
281 नोवाक जोकोविच
278 स्टेफी ग्राफ
272 राफेल नडाल
269 वीनस विलियम्स

Jasmeet