सेरेना विलियम्स डाक्यूसीरीज बनाएंगी, ‘स्क्रिप्टिड’ और ‘नॉन स्क्रिप्टिड’ कार्यक्रम शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 03:04 PM (IST)

वाशिंगटन : अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने ‘एमेजन स्टूडियोज’ से एक करार किया है जिसमें वह एक डाक्यूसीरीज सहित ‘स्क्रिप्टिड’ और ‘नॉन स्क्रिप्टिड’ कार्यक्रम बनाएंगी। इस टेनिस स्टार ने कहा कि इनमें उनकी कोर्ट और कोर्ट से बाहर की उपलब्धियां शामिल होंगी।

सेरेना ने यह घोषणा अभिनेता माइकल बी जोर्डन के साथ बातचीत के दौरान की जिसे ‘वैनिटी फेयर’ मैगजीन द्वारा आयोजित किया गया था। यह साक्षात्कार जरूरतमंदों की मदद के लिए धन जुटाने के लिए कराया गया था। सेरेना 23 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब अपनी झोली में डाल चुकी हैं और सर्वकालिक खिताब जीतने की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह ‘फिल्म और लोगों के घरों के लिए सचमुच विशेष बातें दे पाएंगी। हाल के दिनों में चोटों और बेटी के जन्म के बाद सेरेना का टेनिस कार्यक्रम सीमित हो गया है और वह फरवरी में नाओमी ओसाका से आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में हारने के बाद नहीं खेली हैं। ओसाका ने यह ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News