भारत के खिलाफ सीरीज बड़ी लेकिन न्यूजीलैंड को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी: मैकमिलन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 01:21 PM (IST)

आकलैंड: न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रेग मैकमिलन का मानना है कि मेजबान का सामना भारतीय क्रिकेट टीम के रूप में एक ‘पावरहाउस' से है और उसे ‘पास' होने के लिए तीन में से दो प्रारूप में जीतना होगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड में पांच टी20 मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी।

मैकमिलन ने कहा, ‘यह बड़ी श्रृंखला है। आस्ट्रेलिया में जो हुआ, उसके बाद यह पूरा दौरा काफी बड़ा है।' उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम पावरहाउस है। टेस्ट, वनडे और टी20 सभी श्रृंखलाएं अहम होंगी। न्यूजीलैंड को उत्तीर्ण होने के अंक हासिल करने के लिए तीन में से दो श्रृंखलाएं जीतनी होंगी।'

भारत के खिलाफ श्रृंखला का आगाज शुक्रवार को टी20 मैच से होगा। मैकमिलन ने कहा, ‘शुरूआत में पांच टी20 मैच होंगे और मुझे पता है कि यह सबका पसंदीदा प्रारूप नहीं है। इसके बाद अक्टूबर में आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है लिहाजा ये श्रृंखला अहम है। आस्ट्रेलिया में प्रदर्शन के बाद हमें जीत की राह पर लौटना होगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News