2 मैच, 26 बाऊंड्रीज, Shafali Verma का धमाका, अंंडर-19 विश्व कप में मचा रही कहर

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 05:54 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया की ओपनर शैफाली वर्मा अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में विरोधी टीम के गेंदबाजों की खूब पिटाई कर रही हैं। शैफाली साऊथ अफ्रीका में चल रहे विश्वकप में टीम इंडिया की अगुवाई कर रही है। अब तक खेले गए दो मुकाबलों में टीम इंडिया 7 विकेट और 112 रन से जीत चुकी है। टीम इंडिया को जीत दिलाने में शैफाली का बड़ा योगदान रहा है।

 

सोमवार को यूएई के खिलाफ खेले गए विश्व कप के दूसरे मुकाबले में शैफाली ने महज 34 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 78 रन जड़ दिए। इससे पहले शैफाली ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में 16 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन जड़ दिए थे। यानी 2 मैचों में ही उन्होंने 25 बाऊंड्रीज लगाईं जिसमें 21 चौके तो 5 छक्के शामिल थे।

 

 

मैच की बात करें तो यूएई के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। शैफाली के 78 रनों के अलावा श्वेता सेहरावत भी 49 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 74 रन बनाने में सफल रही। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी 29 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर स्कोर 219 तक पहुंचा दिया। जवाब में यूएई की टीम 20 ओवरों में 97 रन ही बना पाई। 

 

बता दें कि टीम इंडिया के लिए शैफाली वर्मा सबसे कम उम्र में फिफ्टी  लगाने वाली पहली महिला हैं। वह अब तक 2 टेस्ट में 60 की औसत से 242 रन, 21 वनडे में 26 की औसत से 531 रन तो 51 टी-20 में 1231 रन बना चुकी हैं जिसमें 149 चौके और 48 छक्के भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News