शाहीन अफरीदी सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए
punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2023 - 06:30 PM (IST)
कोलकाता : पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) यहां ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (icc cricket world cup 2023) लीग मैच के दौरान 100 एकदिवसीय विकेट लेने वाले सबसे तेज तेज गेंदबाज बन गए। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 51 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के 52 वनडे मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वह सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड को पछाड़कर 100 एकदिवसीय विकेट के मील के पत्थर तक पहुंचने वाले सबसे तेज पाकिस्तानी गेंदबाज भी बन गए, जिन्होंने 53 मैचों में विकेट लिए थे।
Pakistan pacers soar in Kolkata to restrict Bangladesh to 204 | Innings Highlights | CWC23 via @cricketworldcup https://t.co/hdrZp3XCqs
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) October 31, 2023
अफरीदी ने मैच के दौरान खूबसूरत इन-स्विंग डिलीवरी के साथ बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाज तंजीद हसन का विकेट लेकर यह उपलब्धि अपने नाम की। अफरीदी यही नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने शॉन्तो को 4 रन पर उसमा मीर के हाथों कैच आऊट कराया। बांग्लादेश ने महमुदुल्ला और कप्तान शाकिब की बदौलत मध्यक्रम में जरूर स्कोर बनाया लेकिन अफरीदी ने वापस आकर यह पार्टनरशिप तोड़ दी। महमुदुल्ला 56 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए।
पाक के लिए विश्व कप में सर्वाधिक विकेट (औसत)
55 - वसीम अकरम (23.83)
35 - वहाब रियाज़ (26.45)
34 - इमरान खान (19.26)
32 - शाहीन अफरीदी (17.28)
30 - शाहिद अफरीदी (27.70)
30 - शोएब अख्तर (25.50)
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने से दूर हो गई है। अगर वह ईडन गार्डन में बांग्लादेश को हरा भी देती है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया की हार जीत पर नजर रखनी होगी। ऑस्ट्रेलिया की स्थिति फिलहाल काफी मजबूत है और वह तीसरे और चौथे स्थान के लिए कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड और इंगलैंड से भिड़ना है। उन्हें यह मैच भी हर हाल में जीतने ही होंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश : लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।